Asarfi

Ballia : फिटनेस में फेल 430 स्कूली वाहनों को किया गया ब्लैकलिस्टेड

width="500"

जिलाधिकारी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार राय ने बताया कि जनपद में 430 स्कूली वाहन फिटनेस में फेल पाए गए हैं। इन वाहनों को ब्लैकलिस्टेड भी कर दिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि ये स्कूली वाहन सड़क पर न चलने पाए, टीम गठित कर इन वाहनों की आकस्मिक जांच भी कराई जाय।
जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि स्कूली वाहनों में क्षमता के अनुरूप ही बच्चों को बैठाया जाय। सुरक्षा के साथ खिलवाड़ एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने नवंबर एवं दिसंबर माह में रसड़ा में सड़क की कई दुर्घटनाओं के दृष्टिगत अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को रसड़ा का निरीक्षण कर कारण का पता लगाते हुए यातायात के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, ताकि सड़क दुर्घटना न होने पाए। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे गिट्टी एवं बालू रखने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाय। ओवरलोडेड वाहनों, ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाय। बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

सड़क पर खड़े वाहनोें पर कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क पर वाहन खड़ी पाए जाने पर कार्यवाही किया जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि नाबालिग ई-रिक्शा न चलाने पाए, कार्यवाही किया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यकता के अनुसार स्थानों पर साइनेज लगवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने एवं चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एआरएम, रोडवेज को निर्देशित किया कि सरकारी बसों में लगे स्पीड कंट्रोलर की नियमित जांच कराई जाय। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि 1 जनवरी 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह संचालित किया जा रहा है। आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता एवं मुख्य चिकित्साधिकारी विजयपति द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *