Ballia : ताजपुर डेहमा में 51 जोड़ी पहलवानों ने किया जोर आजमाइश
सपा के राष्ट्रीय सचिव ने किया उद्घाटन
बलिया। बलिया-गाजीपुर सीमा पर स्थित ताजपुर डेहमा में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल 51 जोड़े पहलवानों ने जोर आजमाइश की।
इसका शुभारंभ सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने किया। रविवार की सुबह से शाम तक पहलवानों की कुश्ती देखने के लिये भीड़ लगी रही।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रधान लालजी ने बताया कि विगत 40 सालों से ताजपुर डेहमा में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन निरंतर चला आ रहा है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने कहा कि अपने नेता स्व. मुलायम सिंह यादव की स्मृति में दंगल प्रतियोगिता हो रहा है। इसमें बलिया और गाजीपुर के हजारों की संख्या में लोग मौजूद है और यह कुश्ती ऐतिहासिक है।
जहां राष्ट्रीय स्तर के भी पहलवान कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेते है। इस अवसर पर रामनिवास एडवोकेट, विश्राम यादव, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, गोपाल जी, पीएन सिंह, केडी सिंह आदि मौजूद रहे।