Ballia : अंतरप्रांतीय गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, एक वाहन बरामद

बैरिया (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सोनबरसा मोड़ तिराहे से चोरी की मारुति ब्रेजा कार बरामद कर दिल्ली निवासी अंतर प्रांतीय गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है जबकि ब्रेजा कार को जब्त कर लिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी। जिस पर विश्वास करते हुए फोर्स के साथ चौकी इचांर्ज बैरिया सुशील कुमार यादव को भेजा गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त गाड़ी की जांच की तो उसका नंबर प्लेट व आरसी बुक फर्जी पाया गया। वहीं पूछताछ में आरोपी अदंग महताब निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया है। फर्जी आरसी बुक में गाड़ी मालिक नवीन कुमार पुत्र किशन मालवीय नगर के नाम से था। जबकि जांच करने पर पता चला कि उक्त गाड़ी ममता पुत्री किशोरी शर्मा अलीगढ़ नाम से दर्ज है।
उसका असली पंजीकरण नंबर यूपी 81 सीएन 1127 है। गाड़ी मालिक महिला ममता के पति रामेश्वर दयाल शर्मा द्वारा उक्त गाड़ी चोरी होने की प्राथमिकी अलीगढ़ के गांधीनगर थाने में कुछ दिन पूर्व दर्ज कराया गया था। ऑनलाइन जांच के बाद उक्त व्यक्ति से संपर्क साधा गया। इसके बाद रामेश्वर दयाल शर्मा ने गांधीनगर में कराया गया एफआईआर की प्रतियां बैरिया पुलिस के व्हाट्सएप पर भेजा। इसके बाद यह मामला साफ हो गया की पकड़ा गया आरोपी वास्तव में गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य है।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि एनसीआर क्षेत्र से गाड़ी चुराकर बिहार में जाली कागजात बनाकर हम लोग वाहन बेचने का धंधा काफी दिनों से करते रहे है। बैरिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या 166/25 धारा 303,317,318,319, 366,340 का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।

