Ballia : पीएचसी बेरूआरबारी में विदाई समारोह, जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा…
बेरुआरबारी (बलिया)। आंखों से दूर सही दिल से कहां जाएगा, जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा। उक्त बाते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी के प्रांगण में सेवानिवृत आरबीएस के चिकित्सक डॉ रामायण यादव के सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वरुण ज्ञानेश्वर ने कहा कि यह समय मेरे लिए बहुत दुःखद है लेकिन हमे दुखी नहीं होना चाहिए। हम सभी को अपने प्रिय साथी को हसी-ख़ुशी विदा करना है।
आपके चले जाने के बाद हमे आपकी कमी बहुत महसूस होगी। डॉ वरुण ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जीवन में आप इसी तरह खूब तरक्की करें और नाम कमाएं। विशिष्ट अतिथि डॉ आरके श्रीवास्तव ने कहा कि नौकरी में एक दिन सबको सेवा त्रनिवृत होना है। लेकिन अच्छा कार्य करने वाले को भुला पाना काफी मुश्किल होता हैं। विभाग में रहते हुए आप अपने मृदुल स्वभाव व अपने ईमानदारी पूर्वक कार्याे के बदौलत ही सबके दिलों पर राज किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ आरबी यादव ने कार्यक्रम के दौरान जिले के बाहर होने के चलते मोबाइल से सेवा निवृत डॉ साहब को इसके बाद भी मानव सेवा करते रहने की बात कही।
रामायण यादव ने रुधे गले से कहा कि मेरे लिए इस तरह का शानदार विदाई समारोह आयोजन करने के लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ पीके शुक्ला, डॉ एसके सिंह, डॉ संजय यादव, स्वास्थ्य प्रवेक्षक सम्पत्ति, मुन्ना यादव, अरुण कुमार, धर्मेंद्र सिंह, विनय कुमार, रामाशंकर यादव, लल्लन, सुष्मित कुमार आदि रहे। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ वरुण ज्ञानेश्वर व संचालन ब्रजेश पाण्डेय ने किया।