Ballia : पुलिस का ताबड़तोड़ चल रहा वाहन चेकिंग अभियान, 196 वाहनों का हुआ ई-चालान
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत विशेष वाहन सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को 196 वाहनों का ई-चालान किया गया। इस दौरान कुल 1016 वाहनों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान सभी थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 196 वाहनों का चालान किया गया।
इस दौरान जनपद में सभी थानों द्वारा क्रमशः कोतवाली से कुल 36 वाहनों, दुबहड़ से कुल 07 वाहनों, गड़वार से कुल 08 वाहनों, सुखपुरा से कुल 04 वाहनों, फेफना से कुल 05 वाहनों, नरही से कुल 12 वाहनों, चितबड़ागांव से कुल 08 वाहनों, बैरिया से कुल 06 वाहनों, हल्दी से कुल 05 वाहनों, दोकटी से कुल 06 वाहनों, रेवती से कुल 05 वाहनों, बांसडीह से कुल 04 वाहनों, बांसडीह रोड से कुल 10 वाहनों, सहतवार से कुल 04 वाहनों, मनियर से कुल 20 वाहनों, सिकन्दरपुर से कुल 05 वाहनों, खेजुरी से कुल 05 वाहनों, पकड़ी से कुल 06 वाहनों, रसड़ा से कुल 16 वाहनों, नगरा से कुल 15 वाहनों, भीमपुरा से कुल 05 वाहनों, उभांव से कुल 04 वाहनों, वाहनों का ई-चालान किया गया।