Ballia : बीमारी से ग्रसित वृद्ध ने लगायी फांसी, मौत
बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर के वार्ड नम्बर 12 में एक 68 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति ने गम्भीर बीमारी से ग्रसित होने पर बुद्धवार की भोर में अपनी साईकिल की दुकान में लगभग 6 बजे फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृतक के जेब से एक सुसाइट नोट मिला जिसमें वह गम्भीर बीमारी से ऊब कर आत्महत्या स्वेच्छा से करने की बात कहा है। साथ ही उल्लेख किया है कि हमारे भाई व अन्य किसी को परेशान नहीं किया जाय। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर 12 निवासी नौशाद अहमद 68 वर्ष पुत्र स्व0 शौकत अली की अजीमाबाद गली में पंजाब साईकिल स्टोर के नाम से दुकान है। बुद्धवार की भोर में घर से आकर दुकान को खोल कर अन्दर से सटर बन्द कर दिए। सुबह लगभग साढ़े 9 बजे उनके भाई इरशाद अहमद ने अपने दूसरे दुकान से साईकिल निकालने के लिए स्टाफ को भेजा तो दुकान का सटर नीचे था उसे उठाया तो दुकान संचालक नौशाद अहमद फांसी के फंदे पर लटके पड़े है, जिसे देख दंग रह गया और तुरन्त आकर घटना के बारे में उनके भाई इरशाद अहमद को बताया। अन्य परिजन भी पहुँच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर नौशाद के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम भी पहुँचकर मौके का जांच किया। मृतक के जेब से मिले सुसाइट में मृतक ने फांसी लगाने की घटना को किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। लिखा है कि गम्भीर बीमारी के ऊबकर स्वेच्छा से फांसी लगाया हूँ। साथ ही नौशाद ने अपने भाई और परिजनों से क्षमा भी मांगा है। पुलिस से अपना शव भी जल्द उपलब्ध कराने की बात भी लिखा है।
जयप्रकाश बरनवाल