Ballia : मारपीट मामले में छह नामजद, सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सिकंदरपुर (बलिया)। शनिवार को सिकन्दरपुर कस्बा के बेलाल कटरा स्थित एक जिम के पास डोमनपुर निवासी विशाल पांडेय उर्फ अभय को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने छह नामजद सहित सात अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घायल युवक के दादा सूर्यभूषण पांडेय की तहरीर पर सोमवार को उक्त कार्रवाई की गई। तहरीर के मुताबिक जिम से बाहर निकले विशाल को पहले से घात लगाए बैठे एक दर्जन से अधिक युवकों ने धारदार हथियार और डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उक्त घटना आस-पास की दुकानों में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। यही नहीं उक्त मनबढ़ युवक विशाल को मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए, जिसकी फुटेज और घायल युवक द्वारा की गई पहचान के आधार पर पीड़ित के दादा ने गोलू यादव और अप्पू यादव निवासीगण खरीद, अखिलेश यादव उर्फ पंथी, हिमांशु यादव, अजीत यादव निवासीगण नेमा का टोला, शैलेश यादव निवासी सिवानापर के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक अन्य युवकों का भी उल्लेख किया है, जिसके आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 110, 118(1), 351 (1) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उधर घटना के बाद से कस्बा के व्यापारियों सहित अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत भाजपा के जिला महामंत्री व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रयाग चौहान के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसएचओ सिकंदरपुर से मुलाकात कर कठोर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की अपेक्षा की गई है। इस संबंध में विवेचक अजय पाल ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जल्द ही अन्य भी गिरफ्त में होंगे।