Ballia : 13 सूत्री मांग: डीआईओएस कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने किया धरना-प्रदर्शन
बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन की बहाली, शिक्षक पदों पर पदोन्नति का प्राविधान बनाने, चिकित्सीय सुविधा, अवकाश नकदीकरण, चतुर्थश्रेणी की नियुक्ति पूर्व के भांति करने आदि 13 सूत्री मांगों एवं जनपदीय समस्यओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया कार्यालय पर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष मुजतबा हुसैन ने कहा कि पूर्व की सरकारों के भांति वर्तमान सरकार भी हमारी लम्बे समय से चल रही मांगों की अनदेखी कर रही है। अब शिक्षणेत्तर कर्मचारी आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है। इस अवसर पर संयुक्त कर्मचारी परिषद के जिला मंत्री वेद प्रकाश पाण्डेय, शिक्षक कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अजय यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह, जिला मंत्री रामविलास यादव के अतिरिक्त संगठन के प्रांतीय संरक्षक लल्लन सिंह, प्रांतीय मंत्री गुप्तेश्वर पाठक, जनपदीय मंत्री ंसंजय कुमार सिंह, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री नरेन्द्र कुमार यादव, संगठन मंत्री अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिभूषण उपाध्याय, कोषाध्यक्ष रामदुलार राम, जितेन्द्र राम, सम्प्रेक्षक राजू सिंह, संयुक्त मंत्री अभिषेक सिंह, संरक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह, परशुराम प्रसाद, वकील अहमद, रमेश सिंह, मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर राय आदि ने सम्बोधित किया। धरने की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष श्यामसुन्दर उपाध्याय एवं संचालन जिला मंत्री संजय कुमार तथा आजाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया।