Ballia : नाले में गिरकर मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सिसवारकला गांव में एक खुले नाले में गिर कर एक मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गांव निवासी बब्लू राजभर के घर के सामने नाला बह रहा है। घटना के दिन सुबह बब्लू का 3 वर्षीय पुत्र कल्लू उर्फ गोलू खेलते खेलते नाले में गिर गया। परिजन काफी इधर उधर खोजते रहे लेकिन मासूम का कहीं पता नही चला। कुछ देर बाद किसी की नजर नाले में गिरे मासूम पर पडी। लोगों की भीड जुट गई। लोगों ने निकाल कर देखा तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।