Ballia : दूजा देवी पीजी कॉलेज में एनसीसी कैम्प का हुआ शुभारम्भ
बलिया। 93 यू पी बटालियन का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैम्प कमांडेंट कर्नल अनुराग तिवारी एवं डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल अनिल चौधरी के कुशल निर्देशन में सहतवार स्थित दूजा देवी पीजी कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। यह 21 सितम्बर से प्रारम्भ हो कर 30 सितम्बर तक चलेगा। कैम्प में विभिन्न विद्यालयों के 444 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। कैम्प के ओपनिंग एड्रेस में कैंप कमांडेंट कर्नल अनुराग तिवारी ने अनुशासन, कुशल नेतृत्व एवं समय प्रबंधन के महत्त्व पर विस्तार से जानकारी दी।
इस कैम्प में कैडेटों को योग, ड्रिल, हथियार चलाने का प्रशिक्षण, बेसिक मिलिट्री ट्रेनिग, खेल-कूद, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन समेत अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों विशेषज्ञों से व्याख्यान भी कराया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डावपंकज सिंह, एन सी सी अधिकारी मेजर हरेंद्र सिंह, मेजर राजप्रकाश सिंह लेफ्टिनेंट हरीश चंद्र पटेल, लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र सिंह, सेकेंड अफसर आशीष कुमार सूबेदार दीपक थापा सुबेदार मेजर देवेंद्र प्रसाद बृजमोहन द्विवेदी राजेश श्रीवास्तव, हेमंत, उमैर, सहित सभी पी आई स्टाफ सिविल स्टॉफ मौजूद रहे।