Ballia : बलिया से बड़ी खबर: रेलवे पटरी पर रखे पत्थर से टकरायी ट्रेन, लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक
रोशन जायसवाल,
बलिया। बकुलहा-मांझी स्टेशन के बीच एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा। लोको पायलट की समझदारी से यह हादसा होते होते टल गया। इसकी जानकारी होते ही रेलवे पुलिस और बैरिया क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और जांच पड़ताल में जुट गयी। बता दें कि देश भर में ट्रेन हादसे हो रहे है। ऐसे में रेलवे विभाग और पुलिस पूरी तरह से एलर्ट है।
जानकारी के अनुसार 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। इसी बीच 10.25 बजे बकुलहा-मांझी स्टेशन के बीच लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थर को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इंजन के कैटल गार्ड से पत्थर टकरा कर हट गया। इसके उपरांत सेफ्टी सुनिश्चित कर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
खबर अपडेट की जा रही है।