Ballia : चार माह से जेई की राह देख रहा नगरपंचायत चितबड़ागांव
जेई न होने से विकास कार्य पूरी तरह ठप, डीएम बलिया के दो पत्र भेजने के बाद भी नहीं हुआ किसी जेई की तैनाती
मनीष तिवारी,
चितबड़ागांव। नगर पंचायत चितबडागांव में विगत चार माह से विकास कार्य ठप पड़ा है। बताते चलें की नगरपंचायत का कार्य देख रहे जेई विजय कुमार यादव का शासन ने विगत 27 जून को गैर जनपद स्थानांतरण दिया। जिसके बाद से नगर पंचायत में विकास कार्यों पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है। इस बाबत जब अधिशासी अधिकारी धर्मराज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नगरपंचायत चितबड़ागांव के जेई के लिए जिलाधिकारी बलिया द्वारा 29 जून को प्रमुख सचिव को पत्र भी लिखकर जेई तैनाती की मांग किया जा चुका है।
जिसका अनुस्मरण पत्र इसी माह 4 सितंबर को पुनः प्रमुख सचिव भेजा जा चुका है। जिसपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।जिसके चलते नगर पंचायत के विकास कार्य एवं विकास कार्यों से संबंधित कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है। ईओ द्वारा यह भी बताया गया कि शासन द्वारा विकास कार्यों संबंधित कार्यों को समयबद्ध तरीके नहीं भेजने पर कार्रवाई के लिए चेतावनी भरे पत्र भी भेजें जा रहें हैं। जेई के न होने के चलते शासन द्वारा धन अवमुक्त होने के बाद भी टेंडर प्रक्रिया नहीं कर पा रहे हैं।