Ballia : बाढ़ घटते ही विद्यालय में की गयी साफ-सफाई, अब शुरू होगी पढ़ाई
मझौवां (बलिया)। कहते हैं दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन हों तो कुछ भी संभव है यह वाक्य न इंटर कॉलेज दूबे छपरा पर सटीक बैठ रही है। गंगा की बाढ़ से विद्यालय की क्लास रूम में भी पानी चला गया था और रूम में कीचड़ फैल गया था, जिससेे पठन-पाठन तो दूर की बात है विद्यालय में पैर रखना भी मुनासिब नहीं था पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु प्रकाश मिश्रा के अथक प्रयास ने रंग लाया और पानी निकालने के तीन दिन बाद ही क्लासरूम चमकने लगा। मंगलवार को पठन-पाठन भी सुचारू रूप से चालू हो जाएगा ऐसा प्रधानाचार्य का मानना है। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत स्तर से किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं मिला यहां तक की विद्यालय की सामने की सड़क के ऊपर का किचड़ भी हमनें अपने स्तर से सफाई करवाया। अगर एन एच 31 से आने वाले सम्पर्क मार्ग की साफ-सफाई ग्राम पंचायत स्तर से कभी भी कोई सहयोग नहीं मिलता है। अगर इस बार हो जाए तो तत्काल प्रभाव से पठन-पाठन शुरू हो जाएगा।
हरेराम यादव