Ballia : कमरे के अंदर पहुंचे परिजन, खौफनाक दृश्य देखकर उड़े होश
चितबड़ागांव (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोड़रा माफी गांव में शुक्रवार की रात एक युवक ने फांसी के फंदे लटकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि गांव के शेरू राजभर (41 वर्ष) रात में अपने मकान के कमरे में छत की हुक में गमछा के सहारे फांसी के फंदे पर झूल गया।
रात में करीब 11 बजे शेरू को कमरे में फंदे पर लटकते देख परिजनों में खलबली मच गई। इस दौरान आनन-फानन में परिजन उसे फंदे से उतार कर रसड़ा सीएचसी ले गए, जहां अस्पताल के डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक की मां दुर्गावती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसका पुत्र शेरू मानसिक रूप से रोगी और शराब पीने का आदी था।