Ballia : व्यापक मात्रा में अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब को पुलिस ने किया नष्ट
सिकंदरपुर (बलिया)। पुलिस ने थानाध्यक्ष विकास चन्द पाण्डेय के नेतृत्व में गुरुवार को एक बार फिर व्यापक मात्रा में अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के संभावित स्थानों लिलकर व कठौड़ा दियरा नदी के किनारे व नदी में बने टापू पर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के संभावित स्थानों का ड्रोन द्वारा रेकी/निगरानी करायी गयी। जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को भी थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम द्वारा लगभग 3000 लीटर लहन को नष्ट किया गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शऱाब की रोकथाम हेतु अभियान लगातार जारी रहेगी। ड्रोन से रैकी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 विकास चन्द पाण्डेय, हे0का0 राकेश कुमार यादव, हे0का0 दिनेश कुमार सिंह, हे0का0 अमर नाथ यादव, हे0का0 वीरेन्द्र यादव, का0 विशनवीर चौधरी, का0 विजय चौधरी, का0 अनिल यादव, का0 बृजेश कुमार, का0 अंकित यादव, का0 सोनू द्वितीय शामिल रहे।
रमेश जायसवाल