Ballia : मोबाइल छिनैती में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार
मनियर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बड़ागांव के पास बीते दिन 18 अक्टूबर शुक्रवार को लोहटा से बड़ागांव जाते वक्त एक व्यक्ति का मोबाइल छीनने वाले दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति अपने घर लोहटा से बड़ागांव अपना आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जा रहा था। युवक अपने मोबाइल फोन ओप्पो ए 59 से बात कर रहा था, जैसे ही युवक प्राथमिक विद्यालय महलीपुर के पास पहुंचा कि स्प्लेंडर बाइक सवार दो युवक पास आकर रुके और मुझसे बड़ागांव जाने का रास्ता पूछने लगे, जैसे ही युवक पीछे मुड़कर देखने लगा कि बाइक सवार दोनों युवकों ने उस व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया और लेकर भागने लगे और जब उस व्यक्ति ने विरोध किया तो दोनों युवकों ने चाकू निकाल कर उस व्यक्ति को धमकी देने लगे कि चिल्लाएगा तो अभी तेरा काम तमाम कर देंगे। व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने छिनैती का मुकदमा दर्ज कर उन युवकों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे। इसी क्रम में 19 अक्टूबर को पुलिस की टीम छितौनी-दत्तपुर नहर मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ही दो युवकों, दुष्यंत कुमार सिंह चौहान पुत्र हरिश्चंद्र चौहान निवासी कंचनपुर नराव विशुकिया थाना गड़वार बलिया उम्र करीब 22 वर्ष व अमित चौहान पुत्र स्व0 दरोगा चौहान निवासी सरवार ककरघट्टी थाना मनियर बलिया उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों के पास से एक ओप्पो ए 59 मोबाइल, दो चाकू तथा एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई। मोटरसाइकिल के संबंध में पूछा गया तो दोनों युवकों ने बताया कि बीते 1 सितंबर को हम दोनों ने नवानगर सिकंदरपुर से ये मोटरसाइकिल चुराई थी। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए चालान कर न्यायालय भेज दिया।
उद्देश्य कुमार सिंह