Ballia : महापर्व डाला छठ की तैयारियां अंतिम दौर में
बलिया। लोक आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारी अब अंतिम दौर में हैं। घाटांे की सफाई व उसके सुंदरी करण में युवा दिन रात एक कर दिए हैं। वहीं छठ माँ के गीतों से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया हैं। क्षेत्र के परिखरा नई बस्ती गंगा राम बाबा कालोनी ग्राम प्रधान रामप्रवेश वर्मा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओ ने छठ घाट बनाने के साथ ही उसको पूरी तरह सवारने में जुट गये हैं। पूरे कालोनी व इस घाट पर आने वाले सभी व्रतीयों के लिए बेदी का निर्माण भी कर दिया गया हैं तथा रंग रोगन का भी कार्य होगा। समजासेवी राजशेखर सिंह, अजितेश कुमार सिंह, विपुल सिंह, आशीष ठाकुर, जितेंद्र यादव, बब्लू पाठक, विश्वनाथ कुंवर आदि दर्जनों युवाओं व सफाई कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा।