Ballia : कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर शहर में रूट डायवर्जन
बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर 14 और 15 नवम्बर को शहर में रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू की गई है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों श्रद्धालुओं द्वारा गंगा नदी में स्नान और विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की जाती है। इस दौरान भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन, पार्किंग स्थल और बैरियर प्वाइंट निर्धारित किए हैं।
इनसेट
रूट डायवर्जन की व्यवस्था
बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास 14 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से 15 नवम्बर को शाम 6 बजे तक रोका जाएगा। ये वाहन चिरैया मोड़ से सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा होते हुए गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना और नरहीं जाएंगे।
रेवती, सहतवार, बांसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बांसडीह रोड के पास रोका जाएगा। ये वाहन सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना और नरहीं जाएंगे।
सिकन्दरपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास रोका जाएगा। ये वाहन सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए दुबहड़, हल्दी, बैरिया जाएंगे।
रसड़ा और नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास रोका जाएगा। ये वाहन गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए बैरिया जाएंगे।
गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास रोका जाएगा। ये वाहन गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए हल्दी और बैरिया जाएंगे।
बड़े वाहन (बस, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली) के लिए तिखमपुर मण्डी गेट के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है, जिसमें 200 से 300 वाहनों की पार्किंग की क्षमता है। चार पहिया और तीन पहिया वाहनों को पालिटेक्निक चौराहा से डायवर्ट कर पालिटेक्निक मैदान में पार्क किया जाएगा, जिसमें 300 से 400 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है।
छोटे वाहन जैसे ई-रिक्शा को निर्धारित रूटों पर बैरियर लगाकर रोका जाएगा। रूट नम्बर एकः बहादुरपुर से शहर की तरफ आने वाले ई-रिक्शा को कुँवरसिंह चौराहे पर रोका जाएगा। रूट नम्बर दोः फेफना, सागरपाली और माल्देयपुर से शहर की तरफ आने वाले ई-रिक्शा को चित्तूपाण्डेय चौराहे पर रोका जाएगा। रूट नम्बर तीनः हल्दी और दुबहड़ से शहर की तरफ आने वाले ई-रिक्शा को पिपरा माफी ढाला के पास रोका जाएगा। रूट नम्बर चारः बांसडीह रोड से शहर की तरफ आने वाले ई-रिक्शा को एनसीसी तिराहा के पास रोका जाएगा। रूट नम्बर पांचः मिठ्ठा से शहर की तरफ आने वाले ई-रिक्शा को रोडवेज बस स्टैण्ड तिराहा के पास रोका जाएगा।
इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं जैसे फायर सर्विस, एम्बुलेंस और प्रशासनिक वाहनों को यातायात में कोई रुकावट नहीं होगी। सभी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं के संतुलित आवागमन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई हैं।