Ballia : एमडीएम के भोजन के लिए इधर-उधर भटक रहे प्राधानाचार्य
चितबड़ागांव। शिक्षा क्षेत्र सोहाव के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय महरेव के बच्चों को एमडीएम भोजन राम भरोसे चल रहा है। आपको बताते चलें की इस विद्यालय के बच्चों देने वाले खाद्यान्न वितरण नहीं होने के चलते पटने वाले भोजन पर ग्रहण लग गया है। वहीं जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार तिवारी का कहना है कि हमारे स्कूल के 182 बच्चों के भोजन के लिए प्रति माह 3 कुन्टल खाद्यान्न की आवश्यकता पड़ती है।
वहीं विभाग द्वारा तीन महीने का खाद्यान्न दिया जाता रहा है जो अप्रैल 2024 से अक्टूबर तक विभाग द्वारा खाद्यान्न का आवंटन नहीं किया गया। अप्रैल से अबतक सरकारी खाद्यान्न की दुकान से लगभग 14 कुन्टल खाद्यान्न लिया जा चुका है। वहीं विभाग द्वारा लगभग 7 महीने बात खाद्यान्न आवंटन अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक के लिए लगभग 2 .60 कुन्टल किया गया जो अभी तक कोटेदार द्वारा विद्यालय को नहीं दिया गया है। वहीं ग्राम पंचायत महरेव के कोटेदार लक्ष्मण गुप्ता का कहना है कि विद्यालय के एमडीएम का खाद्यान्न हमारे द्वारा दिया जाता है जो पिछले कुछ महीनों से विभाग द्वारा नहीं दिया गया है। जबकि हमारे द्वारा अपने कार्ड धारकों के राशन वितरण करने के बाद बचें हुए खाद्यान्न को विद्यालय दे दिया जाता है। वहीं एमडीएम समन्वय अजीत पाठक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए फ़ोन काट दिया है कि खाद्यान्न का आवंटन जल्द ही करा दिया जायेगा।