Ballia : बढ़ सकती है ददरी मेले की तिथि

10 दिसंबर तक है मेले की समापन तिथि
रोशन जायसवाल,
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेले की तिथि बढ़ायी जा सकती है। नगरपालिका परिषद की तरफ से 15 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक मेले की तिथि निर्धारित की गयी थी। इन दिनों में लगन के चलते लोग ददरी मेला का दर्शन नहीं कर पाये है। दो दिसंबर के बाद से ददरी मेला शबाब पर पहुंच गया। यदि दो तारीख से लेकर 10 तारीख तक गौर करें तो कुल नौ दिनों में ददरी मेले में आये बाहर से दुकानदारों को लाभ नहीं मिल सकता। क्योंकि मेले के दुकानदारों, झूला व वाहन स्टैंड से लगभग एक करोड़ 58 लाख रूपये प्राप्त हुए है।


यहां नगरपालिका तो फायदे में है लेकिन उनका क्या होगा जिन दुकानदारों ने नगरपालिका के खजाने को भरा है। ऐसी स्थिति में दुकानदारों ने मंत्री, जिलाधिकारी, चेयरमैन से अपील की है कि मेले की तिथि अगले संडे तक बढ़ा दी जाए। ताकि लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को मेले की समापन तिथि निर्धारित है। यदि मेले की तिथि तभी बढ़ायी जाएगी जब कोई बैठक करके निर्णय लिया जाएगा। हालांकि अभी तक मेले की तिथि बढ़ाने की कोई जानकारी नहीं है।
