Girl in a jacket

अंतिम सांस तक निभाया वादा: पति की मृत्यु के 20 मिनट बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला स्थित गंगा-मालनपुर गांव में पति के मृत्यु के लगभग 20 मिनट के बाद ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। हर शख्स के जुबान पर बस एक ही चर्चा हरिचरण और उनकी पत्नी की प्रेम कहानी की। सोमवार को एक साल से कैंसर पीड़ित हरिचरण की मौत हो गई तो उसके बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने दोनों की अर्थियों को अच्छे से सजाकर अंतिम संस्कार किया।
गंगा-मालनपुर निवासी हरिचरण यादव (55 वर्ष) एलआईसी में बतौर एजेंट काम करते थे और साथ ही गांव में खेती का काम भी संभालते थे. यही कारण था कि उनका आसपास के कई गांवों में अच्छा व्यवहार था।
30 साल पहले हरिचरण की शादी किशोरी यादव (51 वर्ष) से हुई थी। एक साल पहले हरिचरण यादव को कैंसर का पता चला था। धीरे-धीरे उनकी हालत खराब होती जा रही थी। गांववालों का कहना था कि दोनों में कभी किसी ने कभी झगड़ा होते हुए नहीं देखा। तीन लड़के थे, दो की शादी हो गई, नाती पोता भी थे। भरा पूरा परिवार था। उम्र भी ज्यादा नहीं थी. लेकिन पति की मृत्यु के बाद पत्नी की मृत्यु हो जाने पर अब दोनों का प्यार अमर हो गया। गांव में हर तरफ पति पत्नी के प्रेम की चर्चा हो रही है।

Girl in a jacket
Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket