Asarfi

Ballia : 18वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री, सांसद सनातन पांडेय ने कही यह बात

कदम चौराहे पर सांसद सनातन पांडेय सहित सैकड़ों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन
बलिया।
मकर संक्रांति के दिन नगर के कदम चौराहे पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व. विक्रमादित्य पांडेय की 18वीं पुण्यतिथि आयोजित की गई। सांसद सनातन पांडेय, चेयरमैन सहतवार नीरज सिंह गुड्डू, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद उपाध्याय, भाजपा वरिष्ठ नेता सियाराम यादव, सपा प्रदेश सचिव अकमल नइम खां मुन्ना सहित सैकड़ों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शशिकांत चतुर्वेदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गरीब व जरुरतमंदों को कंबल वितरण और प्रसाद वितरण भी किया गया।

Harisankar Prasad Law


अमर शहीद मंगल पांडेय के प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में सभी ने स्व. विक्रमादित्य पांडेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सभी ने स्व. विक्रमादित्य पांडेय की कृतियों का बखान किया और उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही। वक्ताओं ने स्व. विक्रमादित्य पांडेय की आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने की भी बात कही। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सांसद सनातन पांडेय ने कहा कि बलिया के विकास के लिए स्व. पांडेय ने अपना जीवन खपा दिया। उनकी नीतियों को 18 वर्ष से लोगों को लोगों के बीच जिंदा रखने के लिए शशिकांत चतुर्वेदी भी बधाई के पात्र हैं। सभी दलों की उपस्थिति इस बात का गवाह है कि विक्रमादित्य पांडेय और उनका विकास सभी दलों के दिलों में है। कहा प्रतिमा स्थापना का प्रयास करुंगा।

इन्होंने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा में देवानंद पाण्डेय, अखिलेश दूबे, श्रीभगवान,, रजनीश यादव, डा. हरेराम साहनी, जैनेंद्र पांडेय मिंटू, आशुतोष ओझा, ओमप्रकाश चौबे, रजनीश यादव, शेखरकान्त चतुर्वेदी, रजनीकान्त चतुर्वेदी, संतोष तिवारी, एसएस तिवारी, रवि मिश्रा, रामधनी सिंह, सच्चितानंद तिवारी, अंगद मिश्रा, रामनाथ पटेल, प्रेम नाथ चतुर्वेदी, अरुण सिंह, सुदामा यादव, रविन्द्र यादव, अनिल खरवार, लक्ष्मण गुप्ता, लक्ष्मण यादव, राधा कृष्ण आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता बीरबल राम एवं संचालन आयोजक शशिकांत चतुर्वेदी ने किया।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram