Ballia : ब्लाकस्तरीय भासपा कार्यकर्ता बैठक, प्रदेश प्रवक्ता ने कही यह बात

बेरुआरबारी (बलिया)। किसी समाज या जाति के लोग संगठित व शिक्षित नही होंगे तब तक समाज मे न तो उन्हें कही पहचान मिलेगा न सम्मान। उक्त बातें स्थानीय विकास खंड के डवाकरा भवन में ब्लाकस्तरीय भासपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए भासपा प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि आप सभी ईमानदारी के साथ यह पूरा प्रयास करे की बच्चो को उच्च शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान भी बनाये। तभी जाकर समाज के साथ साथ देश का विकास होगा। समय काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है इसके साथ चलना होगा नहीं तो हम काफ़ी पीछे रह जायेंगे।



उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता की निष्ठा व जमीनी स्तर पर उसकी सक्रियता पार्टी के जनाधार को मजबूत बनाती हैं। कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता हैं इनके दम पर ही बड़ा से बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता हैं। श्री सिंह ने बताया कि देश की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार सभी गरीबों को आवास दे रही हैं इसके सभी पात्र हर व्यक्ति हर हाल में आवेदन करे कोई इसका लाभ लेने से न छुटे इसके लिए आप सभी गांव गांव लोगो को बताने का काम करे। साथ ही श्री सिंह ने छोटी-बड़ी हर चुनाव में बढ़ चढ़ कर कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की।
बैठक में मुख्य रूप से उमापति राजभर, अध्यक्ष अवधेश यादव, जिला पंचायत सदस्य कुंजन राजभर, महिला प्रकोष्ठ की ब्लाक अध्यक्ष पूनम राजभर, बबीता देवी, यशवंत साहनी, संजय राजभर आदि रहे। बैठक की अध्यक्षता अवधेश यादव ने किया।
