Asarfi

Ballia : बलिया में बवाल: अराजक तत्वों ने बरातियों को जमकर पीटा, सहबलिया की मौत, परिजनो ने किया सड़क जाम

सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकखान गांव में शुक्रवार की रात्रि में बारातियों के साथ हुई मारपीट में सहवलिया की मौत हो गई। वही दर्जनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस बलिया रात में ही भेज दिया। घटना से आक्रोशित वर पक्ष व वधू पक्ष के दर्जनों लोगों ने शनिवार की सुबह बस स्टेशन चौराहा पर सड़क पर बैठ गए और मृतक के शव को सिकंदरपुर ले आने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पाकर पहुंचे एसएचओ विकास चंद्र पांडे व चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने समझा बूझकर शांत कराया वही कार्रवाई का भरोसा दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चकखान गांव निवासी श्रीभगवान राजभर की पुत्री काजल की शादी पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही गांव निवासी सुलाभ राजभर के पुत्र रोहित के साथ होनी थी। तय समय के अनुसार बारात मुजही से निकल कर चकखान पहुंची। लड़की पक्ष के लोग द्वार पूजा के बाद बारातियों की आव भगत में थे। लड़की के पिता श्रीभगवान के अनुसार रात्रि करीब बारह बजे लगभग एक दर्जन गांव के ही अराजकतत्वो ने बारात में आये लोगो को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जब हम लोगांे को हुई तो हम लोग बीच बचाव करने के लिए पहुचे लेकिन उन लोगो ने किसी को नही छोड़ा। घर की महिलाओं दुल्हे सहित दर्जनों लोगों को भी बुरी तरह पीटा।

Harisankar Prasad Law

बाराती जान बचाकर इधर-उधर भाग गए लेकिन इसी दौरान रसड़ा थाना क्षेत्र के अथिलापुर गांव निवासी कृष्णा राजभर 17 वर्ष पुत्र जितेंद्र राजभर रिश्ते में दूल्हे का बुआ का लड़का था जो बारात में सहवलिया बनकर आया था गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों व पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात ही में शव को मर्चरी हाउस भेज दिया। वही अरुण राजभर 14 वर्ष पुत्र परशुराम निवासी खेमपुर थाना नगरा, मोहित 19 वर्ष, मनीष 20 वर्ष, सागर 19 वर्ष सहित दर्जनों लोग घायल है।

पुलिस की मौजूदगी में पूरी हुई शादी की रस्में
मारपीट की घटना के बाद वर व वधू पक्ष के परिजन भयभीत हो गए थे तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी मौजूदगी में दूल्हा और दुल्हन की शादी के सभी रस्मों को पूरी कराई। वही आरोपियों की तलाश में पुलिस पूरी रात दबिश भी देती रही।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram