Ballia : सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी में प्राइवेट प्रेक्टिस करता मिला एक सरकारी चिकित्सक
एक नर्सिंग होम व एक जांच केंद्र को किया सील
बलिया। जिला अस्पताल में उस वक्त खलबली मची जब गुरूवार की सुबह 8ः30 बजे मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज जिला अस्पताल के ओपीडी का निरीक्षण करने पहुंच गये। निरीक्षण में समय से कई डाक्टर नहीं मिले। उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट वाईके द्विवेदी की सीओ सिटी, एसीएमओ की संयुक्त टीम ने जिला अस्पताल के इर्द-गिर्द प्राइवेट नर्सिंग होम में सेवा दे रहे सरकारी चिकित्सकों पर छापेमारी शुरू हो गयी। इस दौरान डा. गौरव राय से सिटी मजिस्ट्रेेट की बहस हो गयी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सरकारी अस्पताल में मरीजों का किस तरह से आप लोग इलाज कर रहे है यहां के लोग स्वयं बता रहे है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि नेता मत बनिये डाक्टर है डाक्टर की तरह रहिये नही ंतो एफआईआर कर देंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सरकारी सिस्टम और सरकार की छवि को खराब करने वाले है आप लोग। वहीं दूसरी तरफ एक सरकारी चिकित्सक द्वारा जांच केंद्र चलाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्रवाई की है। इस तरह सिटी मजिस्ट्रेट ने एक प्राइवेट नर्सिंग होम और जांच केंद्र को सील करते हुए आवश्यक कारवाई में जुट गये।
इसको लेकर जिला अस्पताल के दलालों में अफरा-तफरी मची रही। बतातें चले कि ओपीडी में समय से चिकित्सक नहीं पहुंचते जिसके चलते दूर दराज से आए मरीजों के साथ काफी फजीहत होता है। वहीं जिला अस्पताल के पास कुछ सरकारी चिकित्सक नर्सिंग होम खोलकर या अपने सरकारी आवास पर प्राइवेट में मरीजों को देखते है जिससे गरीब जनता को इलाज करवाने में काफी परेशानी होती है। मंत्री और अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद भी जिला अस्पताल की व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश रहता है।