वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी भीषण आग, 200 वाहन हो गये राख
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में शुक्रवार आधी रात के बाद एक बड़ा हादसा हुआ। पार्किंग में खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीमें मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी। जानकारी के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि 200 से अधिक वाहन धू धूकर जल गए। आग से लगभग 3 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी समेत रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए टीम बना दी गई है।