Ballia : पोखरे में नहा रहा युवक डूबा, मौत
सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के सिसोटार निवासी 20 वर्षीय युवक अभिमन्यु वर्मा पुत्र राधेश्याम मंगलवार की दोपहर सिवानकला ताल में स्थित पोखरे में अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था, इसी दौरान देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया, जब तक उसके साथ नहा रहे अन्य युवक समझ पाए वह डूबने लगा, साथ में नहा रहे अन्य युवकों ने इसकी जानकारी चिल्लाकर और लोगों को दिया जैसे ही लोग वहां पहुंचे उसे पानी से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना परिजनों व गांव के लोगों को लगी पूरे गांव व परिजनों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में परिजनों सहित गांव के लोग अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में मृतक युवक की मां संगीता देवी, बहन गुड़िया व कौशल्या को रोता हुआ देख लोगों की आंखें नम हो जा रही थी। मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना की जानकारी पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
रमेश जायसवाल