Girl in a jacket

Ballia : शिक्षिका को अश्लील वीडियो भेजने का आरोपी गिरफ्तार

सिकंदरपुर (बलिया)। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक विकासचन्द पाण्डेय मय हमराह पुलिस फोर्स व सर्विलांस सेल की मदद से धारा 67 आईटी एक्ट व धारा 338/336 (3)/340 (2) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त आशीष राय पुत्र अवधेश राय निवासी जजौली थाना सिकन्दपुर को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से वह मोबाइल भी बरामद हुई है, जिससे अश्लील वीडियो पीड़िता के वाट्सअप पर भेजा गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया। थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका के पति ने पुलिस को तहरीर दी थी। उसने बताया था कि विद्यालय के हास्टल में रहने वाली मेरी पत्नी नहाने के बाद कपड़ा बदल रही थी। इसी बीच किसी ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर वॉयरल कर दिया। मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही पुलिस ने सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के जजौली निवासी आशीष राय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया, जिससे अश्लील वीडियो शिक्षिका के व्हाट्सएप पर भेजा गया था।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket