Ballia : खाते से धोखाधड़ी कर 3.58 लाख रुपये निकालने वाला आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

बलिया। खाते से धोखाधड़ी कर 3.58 लाख रुपये निकालने के आरोपी को कोतवाली व एटीएच की संयुक्त टीम ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी को चालान कर न्यायालय पेश कर दिया है। दिसबंर 2023 में वाराणसी रोहनिया थाना के औढ़े गांव निवासी आशीष सैनी ने पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप लगाया कि उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी कर 3.58 लाख रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की।
एएचटी थाना निरीक्षक संतोष यादव ने मामले की विविचेना की। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति ली। झांसी व ग्वालियर टीकमगढ़ मध्य प्रदेश में आनलाइन पैसा भेजकर नकद ले लेने वाले अभियुक्त रामसेवक कुशवाहा निवासी समरया थाना जेरोन जिला नेवाड़ी मध्य प्रदेश को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 46200 रुपये व एक मोबाइल बरामद किया। पुलिस टीम ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट ओऱछा जिला टिकमगढ़ के समक्ष आरोपी को पेश कर रिमांड लेकर बलिया कोर्ट में पेश किया।


