Ballia : प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बोगियों के समस्त द्वार अन्दर से रहे बन्द

श्रद्धालुओं के शिकायत किए जाने पर भी रेलकर्मी व पुलिसकर्मी दिखे लाचार
बेल्थरा रोड (बलिया)। 144 वर्षों बाद महाकुंभ में स्नान हेतु प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का हाल कहने लायक नहीं रह गया है। मंगलवार की शाम बेल्थरा रोड स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का आलम यह रहा कि बोगियों के समस्त द्वार अन्दर से ही बन्द रहे, और बेल्थरा रोड स्टेशन से किंचित यात्री ही बोगियों के एक दो गेट खुलने से चढ़ सके। शेष अन्य यात्री भीड़ देख नहीं चढ़ सके, भीड़ देख कितने यात्री घरों को वापस हो गए। मौनी अमावस्या में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं द्वारा शिकायत किए जाने पर भी रेलकर्मी तथा पुलिसकर्मी लाचार दिखे। बल्कि वे प्लेटफार्म पर सिर्फ भ्रमणशील ही दिखे। हालांकि प्लेट फार्म पर पुलिस भरी संख्या में तैनात दिखी। भाजपा नेता देवेन्द्र कुमार गुप्त एडवोकेट ने रेल प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा है कि यात्रियों की भारी भीड़ की संख्या को देखते हुए अच्छा तो यह होता कि प्रत्येक स्टेशनों पर लगभग एक ट्रेन की सवारियां मौजूद हैं। ट्रेनों में यात्रियों को बिठा कर यदि वहीं से उस ट्रेन को सीधे प्रयागराज के लिए चला दिया जाता तो शायद यह समस्या उत्पन्न नहीं होती और सारे भक्त यात्री महाकुंभ का स्नान करके पुण्य के भागी बन सकते थे। भारी भीड़ के कारण यहां स्टेशन यात्रियों में अफरा-तफरी मची हुई थी।
जयप्रकाश बरनवाल

