Ballia : संत रविदास जयंती पर जगह-जगह पहुंचे अवलेश सिंह, अर्पित किया श्रद्धासुमन

बलिया। लोकसभा फेफना विधानसभा के विभिन्न जगहो पर स्थित संत रविदास मंदिर में महान संत, समाज सुधारक एवं कवि संत रविदास जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इस दौरन आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संत रविदास अपने विचारों से समाज में जाति-पाति के भेदभाव को मिटाने और मानवता का संदेश देने का कार्य किया।


उनके उपदेश हमें प्रेम, समानता और भाईचारे का मार्ग दिखाते हैं। आइए, उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। उन्होंने कहा कि रविदास केवल एक समाज के नही अपितु सभी समाज के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थे। हमें उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस मौके पर अवलेश सिंह के साथ उनक समर्थक आदि मौजूद रहे।
