Ballia : हाथों में तिरंगा लिये छात्रनेताओं ने निकाली बाइक रैली, किया धरना प्रदर्शन, डीएम से की यह डिमांड
बलिया। पूर्वांचल छात्र संघ समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों से हजारों की संख्या में छात्र व छात्रनेता सतीश चन्द्र महाविद्यालय से हाथों में तिरंगा झंडा लिए बाइक रैली निकाली। रैली शहीद पार्क चौक, चित्तू पाण्डेय, टीडी कालेज होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
मांगों में जिला अस्पताल में चल रहे भ्रष्टाचार, मेडिकल कालेज के निर्माण व विगत दिनों नागा जी विद्यालय के मृतक छात्रों को दस लाख व घायलों को पांच लाख मुआवजे की मांग प्रमुख थी। कलेक्ट्रेट परिसर पूरे तरह से पुलिस प्रशासन की छावनी में तब्दील होने के बावजूद भी सभी छात्रों का हुजूम जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर अपनी मांग रखा।
पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल जिसमे सागर सिंह राहुल, अविनाश सिंह नंदन, अवनीश सिंह, राहुल मिश्रा, धन जी यादव, आदित्य प्रताप योगी ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौपा। जिलाधिकारी ने यह आश्वासन दिया की जल्द ही जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना और अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही मृतकों व घायलों को उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा।
झुन्नू सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ये बहुत दुर्भाग्य की बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से घोषणा किया था कि जल्द ही बलिया में मेडिकल कालेज बनाया जायेगा परन्तु यहां पर अभी तक तथाकथित जनप्रतिनिधि पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो जनता की मूलभूत समस्याओं को नजरंदाज करते हुए पंगु होने का काम कर रहे है। श्री सिंह ने कहा कि अगर हमारी मांगे जल्द नही मानी गई तो आगे की रणनीति तय कर और भी बड़ा आंदोलन व धरना प्रदर्शन होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
धरने को रूपेश चौबे, लक्ष्मण यादव, गुलशन पहलवान, अभिषेक सिंह आदि ने संबोधित किया।
इनसेट
धरना प्रदर्शन में ये रहे शामिल
बलिया। इस मौके पर मिथिलेश यादव मोती, अभिषेक यादव, अमित यादव, सुमित वर्मा, यशजीत सिंह, प्रभात मौर्या, आदर्श मिश्रा, ओमकार सिंह, राजू वर्मा, भोला वर्मा, विशाल पाठक, सौमित्र पाण्डेय, रितेश पांडेय, देवेश तिवारी, अरुण शर्मा, संटू कुशवाहा, राकेश मोहन यादव, हैप्पी सिंह, आकाश गुप्ता, आर्यन सौरभ, रौनक पाण्डेय, राजप्रकाश, रवि जायसवाल आदि मौजूद रहे।