Ballia : 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को दी गयी भावभीनी विदाई

बेल्थरारोड (बलिया)। सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली में आयोजित फेयरवेल कार्यक्रम में बच्चों ने विविध रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान सीबीएसई बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। आयोजित समारोह में डायरेक्टर डॉ0 जेआर मिश्र ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने पर सफलता अवश्य मिलती है। प्रिंसिपल शीला मिश्रा ने छात्रों को अच्छे अंकों से परीक्षा पास करने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेघावियों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। मौके पर सचिव केके मिश्र समेत छात्र, शिक्षक मौजूद रहे।


जयप्रकाश बरनवाल
