Ballia : सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती समारोह का हुआ आयोजन

बेल्थरा रोड (बलिया)। दीपावली का पर्व जहां पूरा देश मना रहा है, वहीं पूरे भारतवर्ष में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारतरत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती समारोह का आयोजन क्षेत्र के ग्राम सुपापाली स्थित प्राइमरी विद्यालय में पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद रमाशंकर राजभर सलेमपुर एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री छटठू राम, पूर्व विधायक गोरख पासवान एवं सहायक इंजीनियर राम रतन पटेल रहे। लोक गीत गायक दिनेश पटेल, पप्पू पांडे, साहब यादव, अमित भारती ने अपनी गायकी से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और गायकों की देशभक्ति गीत पर झूमते हुए नजर आए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामसोचन सिंह पटेल (अध्यक्ष), मिथिलेश पटेल, दंगल पटेल, जयराम सिंह, चंद्रिका पटेल, प्रेम प्रकाश पटेल (प्रधान), रामप्रवेश, मुन्ना यादव, शशि चौरसिया (मंडल अध्यक्ष), पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, शमशाद बासपारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रिका पटेल एवं कार्यक्रम का संचालन रघुवंश पटेल ने किया।
जयप्रकाश बरनवाल


