Asarfi

Ballia : 19 जनवरी को पूर्व अध्यक्ष बद्रीनाथ सिंह की मनायी जायेगी 23वीं पुण्यतिथि

आनन्द सिंह पिन्टू
सहतवार (बलिया)।
बद्रीनाथ सिंह सादा जीवन उच्च विचार की प्रतिमूर्ति थे। इनका जन्म 10 मई सन् 1948 को सहतवार के प्रतिष्ठित परिवार में माता सुमित्रा देवी तथा पिता हीरा सिंह की तृतीय पुत्र के रूप में हुआ था। इनके धर्म पिता प्रभु सिंह थे। बद्रीनाथ सिंह ने हाई स्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा यूपी कॉलेज वाराणसी तथा परास्नातक व स्नातक की परीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की थी। इनका विवाह 30 जून 1968 को नगर पंचायत रेवती के प्रतिष्ठित परिवार की पुत्री स्वर्ण प्रभा सिंह से हुआ था। उनका राजनीतिक जीवन 1967-68 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ के उपाध्यक्ष पद चुने जाने के बाद शुरू हुआ। इन्हीं दिनों वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के संपर्क में आए तथा समाजवादी आंदोलन को नई दिशा दिया। वह सन् 1974 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति में अग्रिम पंक्ति में रहे तथा आपातकाल में जेल में बंद होने के दौरान ही पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के सानिध्य में आए तथा यह अटूट संबंध जीवन भर बना रहा। स्व0 सिंह सन् 1990 से 1994 तक नगर पंचायत सहतवार के अध्यक्ष रहे। सन् 2000 में फिर वह नगर पंचायत के अध्यक्ष चुने गए। अध्यक्ष पद रहते हुए लंबी बीमारी के दौरान ही उनका निधन 19 जनवरी 2002 को हो गया। मध्यवर्ती चुनाव में उनकी पत्नी स्वर्णप्रभा सिंह को सहतवार की जनता ने जीत का ताज पहनाया। तबसे लगातार सहतवार का अध्यक्ष पद इन्हीं के परिवार के पास रहा। वर्तमान में सहतवार की अध्यक्ष उनकी पुत्रवधू तथा सपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह गुड्डू की पत्नी सरिता सिंह है। उनकी राजनीतिक विरासत को उनके द्वितीय पुत्र तथा पूर्वांचल की राजनीति में स्तंभ बन चुके नीरज सिंह गुड्डू का एकमात्र लक्ष्य जन सेवा है और वह बहुत अच्छी तरह से इसको संभाल रहे है।
पुण्यतिथि आयेंगी लोकप्रिय गायिका निशा उपाध्याय
नगर के बहुचर्चित बड़ा पोखरा पर 19 जनवरी को पूर्व अध्यक्ष बद्रीनाथ सिंह की 23वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में लोकप्रिय गायिका निशा उपाध्याय, गायक अजीत आनंद चार चांद लगाएंगे। इस दौरान बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के 5000 जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया जाएगा।
पुण्यतिथि पर आती रही है कई राजनीतिक हस्तिया
पूर्व अध्यक्ष बद्रीनाथ सिंह की पुण्यतिथि में सपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, अमर सिंह, राजा भैया, धर्मेंद्र यादव, जयाप्रदा जैसी राजनीतिक शख्सियत भी आती रही है। जनपद की राजनीति में हमेशा चर्चा में बने रहने वाले वरिष्ठ नेता नीरज सिंह गुड्डू का समाजवाद से पुराना रिश्ता रहा है । जनपद की राजनीति में 19 जनवरी का ऐतिहासिक पुण्यतिथि हमेशा चर्चा में रहता है।
पुण्यतिथि आयेंगी ये राजनीतिक हस्तिया
बद्रीनाथ सिंह सेवा संस्थान के संस्थापक नीरज सिंह गुड्डू ने बताया कि 19 जनवरी को स्व0 बद्रीनाथ सिंह की 23वीं पुण्यतिथि में अभी तक जो राजनीतिक नेताओं के कार्यक्रम फाइनल हुए है। उनमें राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद राजीव राय, राष्ट्रीय सचिव राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, सांसद सनातन पांडे, सांसद रमाशंकर राजभर, विधायक जियाउद्दीन रिजवी, विधायक संग्राम सिंह यादव, विधायक जयप्रकाश अंचल, विधायक सुधाकर सिंह सहित जनपद के तमाम समाजवादी विचारक एवं नेता शिरकत करेंगे।

Harisankar Prasad Law
sanbeam
Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram