Ballia : लापरवाही से चली गई 27 माह के बच्चे की जान
मनियर (बलिया)। थोड़ी सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है ये महज कहावत नहीं हैं इसका जीता जागता उदाहरण मनियर थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में देखने को मिला जहां ई रिक्शा चालक की लापरवाही की वजह से एक छोटे से बालक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि मुकुंदपुर गांव में 17 नवंबर दिन रविवार को शाम 4 बजे के करीब घर का लिंटर का कार्य चल रहा था वहीं पर एक ई रिक्शा खड़ा था। ई-रिक्शा में चालक ने चाबी लगी हुई छोड़ दी थी तभी एक बालक जोकि 27 माह का था ई-रिक्शा पर बैठकर खेलने लगा।
उसने ई रिक्शा का रेस तेज कर दिया जिससे ई-रिक्शा स्पीड में जाकर मकान की दीवार से टकरा गया जिससे जहां ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ई रिक्शा पर बैठे 27 माह का यश पांडेय पुत्र रत्नेश पांडेय जोकि अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद मां प्रीति पांडेय ,पिता रत्नेश पांडेय एवं बच्चे की दादी का रो-रो करके बुरा हाल है। भारी मन से पिता ने अपने जिगर के टुकड़े के शव को सरजू नदी में प्रवाहित कर दिया।