Asarfi

Ballia : रोशनियों से जगमगाया 500 वर्ष पुराना मठ

बलिया। सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के डूहा बिहरा में चल रहे 40 दिवसीय 108 कुंडीय महायज्ञ में दूर-दराज से लोग पहुंच रहे है। सरयू नदी के किनारे स्थित इस मठ का निर्माण नेपाल नरेश ने कराया था।

Harisankar Prasad Law
sanbeam

मौनी बाबा इस मठ में विराजमान है। उनके दर्शन के लिए दूर-दराज से लोग आते है। अयोध्या, काशी, मथुरा से आये संत प्रवचन कर रहे है। रोशनियों से जगमगाता यह मठ हर दिन आकर्षण का केन्द्र रहता है। लगभग दो करोड़ की लागत से यज्ञशाला बना है।

प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यज्ञशाला की परिक्रमा कर रहे है। शाम के समय प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है। इसका लोग लाभ ले रहे है। कथा की शुरूआत साध्वी आर्या पंडित ने की। इसके बाद रामदास जी महाराज एवं अजीत जी महाराज द्वारा प्रवचन किया जा रहा है। समाजसेवी संगठनों द्वारा विभिन्न तरह के स्टाल लगाये गये है।

सबसे बड़ा स्टाल सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी योगेश्वर सिंह द्वारा लगवाया गया है। सुबह से देर रात तक यहां काढ़ा एवं चाय वितरण हो रहा है। गुरुवार को योगेश्वर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और यज्ञ स्थल पर पूजन-अर्चन किया।

इसके बाद शिविर में चाय वितरण कराया। कहा कि जब तक यह आयोजन होता रहेगा, तब तक यह सेवा जारी रहेगा।

यहां विशाल मेला लगा है, जहां विभिन्न तरह की दुकानें सजी हुई है। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला आदि लगाया गया है।

Spread the love
Skin care clinic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jamunaram