Ballia : धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस



मझौवां (बलिया)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को बच्चे और बुजुर्गों में मिठाइयों की होड़ लगी रही। क्षेत्र के पी एन इंटर कॉलेज दुबे छपरा में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु प्रकाश मिश्रा उर्फ बबलू मिश्र ने झंडा फहराकर बच्चों में ज्ञान-विज्ञान का भी वर्णन किया। झंडा क्यों फहराया जाता है इसके बारे में जानकारी दी और बच्चों में मिठाई व समोसा का वितरण कराया।

वहीं मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल पचरुखिया में विनोद सिंह, निर्भय नारायण सिंह एवं रविशंकर साधुजी एक झंडा तोलनकर जो बच्चे ओलम्पियाड में अच्छे स्थान पाये बच्चों को भी सम्मिलित किया। साथ ही मुख्य अतिथि समाजसेवी पत्रकार बन्धुओं को अंगवस्त्र, डायरी, पेन देकर सम्मानित किया गया। वहीं बच्चों को मिठाई दी गई। प्रबंधक प्रेम किशोर द्वारा कापी, पेंसिल, पेन आदि देकर पुरस्कार वितरण कराया गया।
हरेराम यादव

