Ballia : भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर लखनऊ में हुई एक बड़ी बैठक

रोशन जायसवाल
बलिया। भाजपा जिलाध्यक्षों को लेकर गोरखपुर क्षेत्र से जुड़े कुल 11 जिलों में नये अध्यक्षों को लेकर पार्टी की एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, प्रदेश चुनाव अधिकारी महेन्द्रनाथ पाण्डेय, सह चुनाव अधिकारी संजीव चौरसिया आदि नेताओं ने बैठक की है। बैठक के बाद चर्चा यह हो रही है थी कि 20 जनवरी तक जिला अध्यक्षों की घोषणा हो जायेगी। दूसरी चर्चा यह हुई कि लखनऊ की बैठक के बाद अगली बैठक दिल्ली में होगी और वहां निर्णय लिया जायेगा कि गोरख प्रांत के 11 जिलों में अध्यक्ष की कमान किसको सौंपी जाये। उधर संजय मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी से मुलाकात की है। संजय मिश्रा के मुलाकात के बाद बलिया के राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब देखना यह होगा कि बलिया का जिलाध्यक्ष कौन होता है।


