Ballia : जेएनसीयू में वर्तमान शिक्षा व्यवस्था व एनइपी पर हुआ परिचर्चा का आयोजन
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को वर्तमान शिक्षा व्यवस्था एवं एनइपी पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वक्ता घनश्याम शाही, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत उभरता हुआ देश है जो नई आशाओं के साथ देख रहा है। विवि और समुदाय के बीच संपर्क टूटा है। एनइपी इस अंतराल को दूर करने का प्रयास करती है।
पढ़ाई के साथ कमाई, स्वावलंबन का अवसर एनइपी से खुलता है। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। कहा कि एनइपी का ध्येय व लक्ष्य बड़ा है। केवल चार वर्षों के क्रियान्वयन के द्वारा उसे नहीं परखा जा सकता। एक दीर्घकालीन शिक्षा नीति है जो देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने वाली है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, अतिथि स्वागत डॉ. सरिता पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. छबिलाल ने किया। कार्यक्रम में डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. विनीत सिंह, प्रो. अखिलेश राय डॉ. विमल कुमार आदि उपस्थित रहे।