Ballia : अनशन के दौरान एक अनशनकारी की बिगड़ी तबियत
![](https://balliaajkal.com/wp-content/uploads/2024/10/29-ball-ph-14.jpg)
रेेवती (बलिया)। रेवती में स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे अनशन के दौरान एक अनशनकारी की तबियत बिगड़ गयी। अनशनकारी को आनन-फानन में सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में अनशनकारी का उपचार चल रहा है। बता दें कि नौ दिन से जारी क्रमिक अनशन एवं धरना-प्रदर्शन सातवें दिन भूख हड़ताल में बदल गया था।
![Girl in a jacket](https://balliaajkal.com/wp-content/uploads/2025/01/sanbeam-1.jpg)
![Girl in a jacket](https://balliaajkal.com/wp-content/uploads/2025/01/jamuna.jpg)
![Girl in a jacket](https://balliaajkal.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250108-WA0001.jpg)
![](https://balliaajkal.com/wp-content/uploads/2024/10/FB_IMG_1730204079085-1024x461.jpg)
शनिवार के दिन छात्रनेता सूरज यादव, पीऊष पाण्डेय, मन्नू कुंवर भूख हड़ताल पर बैठ गये। भूख हड़ताल पर बैठे मुन्नू कुंवर की भूख हड़ताल के चौथे दिन मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ गई, जिनको प्राथमिक उपचार कराया गया, जिससे उनको आराम नहीं हो पाया। उसके उपरान्त चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा भर्ती किया गया। बता दें कि बीते नौ दिनों से रेवती आईबीएस रेलवे स्टेशन को पहले की तरह पूर्ण स्टेशन बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है।
पुष्पेन्द्र तिवारी
![Girl in a jacket](https://balliaajkal.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-17-at-16.35.18.jpeg)