Girl in a jacket

Ballia : श्रीशतचंडी महायज्ञ में आरती व दुर्गा सप्तशती का हुआ पाठ


बलिया।
शहर से सटे ब्रह्मचारी क्षेत्र मुबारकपुर गुफा पर सात दिवसीय श्रीशतचंडी महायज्ञ के छठवें दिन मंगलवार को महागौरी देवी का पूजन एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ एवं आरती हुआ। देश के कोने-कोने से पहुंचे भक्तों ने स्वामी पशुपति बाबा का दर्शन पूजन किया। भक्तों के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय गुंजयमान रहा। शहर सहित आस-पास क्षेत्रों से भोर से काफी संख्या में पहुंचे महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ ने यज्ञ मंडप का परिक्रमा किया। देर रात तक भक्तों की भीड़ उमड़ी रही और वहां स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की पूजा की। बच्चों ने मेले मे लगे झूला, चरखी का खूब आनंद लिया। श्रीरामभद्र करपात्री जी बालक बाबा महाराज ने भक्तों को आशीर्वचन दिया।

Girl in a jacket

कहा कि ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री ईश्वनानन्द सरस्वती पूज्य स्वामी पशुपति बाबा महाराज की जयंती बुद्धवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर अरणी मंथन के माध्यम से अग्नि स्थापना, पूजन एवं हवन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों भक्त शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। बालक बाब ने कहा कि यज्ञशाला के परिक्रमा करने मात्र से पापों का नाश व मनोकामना की प्राप्ति होती है। यज्ञ परिसर में एक-एक पग डालते रहने से समूल बाधा का नाश हो जाता है और सभी तीर्थों का फल भक्त को प्राप्त हो जाता है। शक्ति स्वरूपा की श्रद्धा व आस्था पूर्वक पूजा-पाठ करने से मानव के कष्ट दूर हो जाते हैं। शाम को प्रवचन के बाद मथुरा के कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला का मंचन किया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष अवध बिहारी राय ने बाबा जयंती व महायज्ञ के समापन पर आयोजित भंडारा में भाग लेने के लिए लोगों को आमंत्रित भी किया।

Spread the love
Girl in a jacket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket