Ballia : अधिवक्ताओं ने ही देश की दिशा व दशा किए थे तय : एमएलसी सिन्हा

अधिवक्ताओं के लिए एमएलसी ने शुद्ध पेय हेतु आर ओ प्लांट का किया घोषणा
फेफना विधायक के सहयोग से क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन में लग रहा आर ओ प्लांट
बलिया। राजनीति में अधिवक्ताओं की भूमिका आज से नहीं बल्कि सदियों से रहा है देश की आजादी में भी वकीलों की अहम भूमिका रही जो हम सबके लिए प्रेरणादायक बाते है। अधिवक्ताओं ने ही इस देश की दिशा तय किया, जिसमें हम लोग आजादी का सांस ले रहे है। उक्त उदगार वाराणसी स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य (एम एल सी) आशुतोष कुमार सिन्हा ने बुधवार को क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित ’’राजनीति में बुद्धिजीवी वर्ग की भूमिका’’ नामक गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। इससे पूर्व सिन्हा ने फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव व वरिष्ठ तथा कनिष्ठ अधिवक्ताओं संग मिलकर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन गोष्ठी का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए शुद्ध पेय जल हेतु आर ओ प्लांट लगाने की घोषणा की और कहा कि अधिवक्ताओं ने मुझे जो मान-सम्मान व स्वाभिमान दिया है उसका सदैव ऋणी रहूंगा। इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं फेफना विधान सभा के विधायक संग्राम सिंह यादव ने गोष्ठी में उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित का मतलब विद्वान् होता और विद्वान् का मतलब संविधान होता है जिसे बाबा साहब ने भारत के इतिहास में दर्शित किया और विद्वता का डंका पूरे दुनिया में बजाया। इस परिवेश में धर्म से राजनीति को कुछ लोग जोड़ना चाहते है जो लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। जय-जवान-जय किसान का नारा बुलंद करना होगा और योग्यता की भी तरजीह देनी होगी। मैं अधिवक्ताओं के बातों को संसद व विधान सभा में हर हालत में पहुंचाऊंगा और आपका साथ देता रहूंगा। इस पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के लिए यदि कोई किया है उसका नाम श्रद्धा पूर्वक ले रहा हूं। उसका नाम है मुलायम सिंह यादव। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. निर्भय नारायण सिंह, जे पी सिंह, कौशल कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, गोरखनाथ यादव, राज नारायण यादव, शेषनाथ तिवारी आदि वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता शामिल रहे। अंत में अध्यक्षता कर रहे प्रभारी अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पप्पू ने सबका आभार जताया। इस कार्यक्रम का संचालन महासचिव राम विचार यादव ने किया।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट


