Ballia : मुख्यमंत्री के एक्शन के बाद अधिकारी हुए एक्टिव, बना रहे कार्य योजना
10 अक्टूबर तक विधानसभाओं की सड़कों को करना है गड्ढा मुक्त
रोशन जायसवाल
बलिया। जिले में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 अक्टूबर तक कार्यों को पूरा कराने का फरमान जारी किया है। यदि 10 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त सड़कों को नहीं किया गया तो अभियंता, सहायक अभियंतवा व अवर अभियंताओं की जवाब तय की जायेगी। मंगलवार को शाम के वक्त मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त सड़कों को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यों को तेज गति से कराने की बात कही है। बलिया जिले में कुल सात विधानसभा है और 949 गांव, जिसमें तीन विधानसभा क्षेत्र रसड़ा, सिकन्दरपुर, बेल्थरा जो प्रांतीय खण्ड में है और बलिया, फेफना, बैरिया व बांसडीह निर्माण खण्ड में शामिल है। इन विधानसभाओं में गड्ढा मुक्त सड़क को नौ दिन में अधिकारी कार्यों को कैसे पूरा करायेंगे यह भी वक्त की बात होगी। वहीं अधिकारी युद्धस्तर पर बैठक, मीटिंग आदि ले रहे है। निर्माण खण्ड व प्रांतीय खण्ड के अभियंताओं ने एई व जेई के साथ बैठक कर कार्य योजना की तैयारी में जुटे हुए है।