Ballia : सम्मान पाकर झूम उठा अग्रवाल समाज, डांडिया में दिखा जबदरस्त उत्साह
रोशन जायसवाल,
बलिया। अग्रवाल समाज बलिया की तरफ से रविवार की रात शहर के अग्रवाल धर्मशाला में अग्रसेन जयंती और नवरात्रि व विजयदशमी को लेकर इस वर्ष भी विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गयां इसमें सम्मान समारोह, बच्चों व महिलाओं का कल्चरन प्रोग्राम, डांडिया कार्यक्रम हुआ जो आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुन्ना अग्रवाल, रामअवतार सरावगी, गोपाल अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
समाज के अध्यक्ष अनुज सरावगी ने पूरे एक वर्ष में हुए कार्यक्रम का विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान समाज के लोगों ने अनुज सरावगी और उनके पूरी टीम का सम्मान बढ़ाया और उन्हें सम्मानित किया।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों और महिलाओं को सम्मानित किया गया।
उसके बाद दो घंटे तक डांडिया गरबा नाइट का कार्यक्रम चला।
इसमें विभिन्न तरह के परिधान में महिलाओं ने डांडिया कार्यक्रम में भाग लिया।
इसके पूर्व मां दुर्गे की अराधना हुई और विधिवत पूजन पाठ हुआ।
एक हाथ में दीपक और दूसरे हाथ में डांडिया लिये लोग झूम उठे।
इनसेट
समाज की महिलाओं ने विभिन्न तरह के व्यंजनों का चखाया स्वाद
बलिया। अग्रवाल समाज की महिलाओं ने स्टाल लगाकर विभिन्न तरह के व्यंजनों का स्वाद चखाया।
करीब एक दर्जन से अधिक स्टाल लगाये गये थे।
जिसमें खाने पीने के विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखाया जिसकी लोगों ने सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वाति अग्रवाल, नुपूर अग्रवाल, वनिका अग्रवाल, अलका गोयल, प्रगति अग्रवाल, शीतल माहेश्वरी, कृतिका गर्ग, पल्लवी, निवेदिता, किरण, शिखा अग्रवाल, किरण अग्रवाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन्होंने किया प्रतिभाग
बलिया। अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन वनिका अग्रवाल ने किया, जिसकी जम कर सराहना हुई। इस दौरान रियांशी अग्रवाल, शाम्भवी अग्रवाल, आव्या गोयल, सिद्धि अग्रवाल, वान्या अग्रवाल, अर्पणा अग्रवाल, संस्कृति अग्रवाल, भावना अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, स्वाती अग्रवाल आदि महिलाओं और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इनको मिला सम्मान
धर्मशाला को विकास की तरफ ले जाने वालों में अहम भूमिका निभाने वाले स्पर्श अग्रवाल, परवीन गोेयल, अवनीश जैन, अंकुर अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, अंजली अग्रवाल का रोल रहा।
श्रीराम मंदिर शोभा यात्रा में इन्होनें दी अपनी सेवा
श्रीराम मंदिर शोभा यात्रा में नीलेश माहेश्वरी, विशाल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, संदीप सरावगी व प्रखर अग्रवाल आदि रहे।
अग्रसेन जयंती 2023 में सराहनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित
अग्रेसन जयंती 2023 में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए करन सरावगी, श्रीजन अग्रवाल, आशीष गर्ग, तन्मय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, कृतिका गर्ग, निवेदिता, शिखा अग्रवाल इसके अलावा जल सेवा में अभिषेक गर्ग तथा होेली मिलन समारोह में अरूण अग्रवाल, अलकनंदा धारा, भागीरथी धारा का रोल रहा। वाद निस्तारण में संतोष कुमार गोयल, मीडिया के भूमिका में नितिन कुमार गोयल, धर्मशाला बुकिंग में ऋषभ गोयल व न्यू वर्ष में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिविका अग्रवाल, वनिका अग्रवाल, अर्चिता अग्रवाल, संगठन को मजबूती प्रदान करने वालों में संदीप अग्रवाल, राधारमण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, निधेश अग्रवाल, विकास माहेश्वरी आदि लोग रहे।
अग्र्रसेन कुलदेवी सम्मान
अग्रसेन कुलदेवी सम्मान से निधि अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाज भूषण सम्मान रामअवतार सरावगी, परमेश्वरन श्री को विशेष सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम कें अंत में अनुज सरावगी ने सबके प्रति आभार प्रकट किया।