Ballia : आक्रोशित महिलाओं ने लाठी डंडा ले शराब की दुकान पर बोला धावा
महिलाओं ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
देशी शराब की दुकान हटाने की कर रही थी मांग
रसड़ा (बलिया)। तहसील मुख्यालय पर सोमवार को मुड़ेरा गांव में शराब की दुकान बंद कराने को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ेरा (भरपुरवा) गांव के सामने स्थित देशी शराब की दुकान को बंद कराने के लिए सोमवार को हाथ में लाठी-डंडा लिये सैकड़ांे आक्रोशित महिला व पुरुषों की भीड़ नारेबाजी करते हुए दुकान पर पहुंच गयी। इस दौरान महिलाओं ने दुकान का ताला बंद कर दुकान के सामने प्रदर्शन करने लगी।
वहीं मौके की नजाकत भांप सेल्समैन भी धीरे से खिसक गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित महिला व पुरुषों को समझने का प्रयास किया, किंतु वह अपनी मांग पर अड़ी रही, उनका कहना था कि गांव में शराब की दुकान होने से स्कूल जाने वाली छात्राओं और बाजार जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं, स्कूल जाते बच्चे व बच्चियों को भी दुकान के सामने लगे नशेड़ियों के मजमा से दो-चार होना पड़ता है। वहीं कम उम्र के नौजवान नशे के आदी हो चुके हैं, जिससे परिवार में भी अशांति रहती हैं। चेतावनी दिया कि यदि शराब की दुकान को बंद नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन करने के लिये भी बाध्य होंगे। सुदमिया देवी ने कहा कि आए दिन पति मजदूरी करने के बाद जो पैसा मिलता है वह शराब पीकर मारते-पीटते हैं। मौके पर ठाकुर प्रिन्स सिंह, विनय सिंह. प्रशान्त वर्मा, उमाशंकर शर्मा, विनोद पटेल, मुन्ना उर्फ चंचल राजभर, कैलाश राजभर, सुनील राजभर, सोमवती, रिंकी, किरन, प्रेमा, सुभावती, सुदमिया, निर्मला, पूनम, लचिया, देवन्ती सुनीता देवी, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, बेचनी, आशा, बिना देवी, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, चिंता देवी आदि मौजूद रहीं।
शिवानन्द वागले