Ballia : हरशु बाबा मंदिर मार्ग को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे द्वारा अवरुद्ध किये जाने से भक्तों में आक्रोश
मझौवां (बलिया)। क्षेत्र के अति प्रसिद्ध एवं प्राचीन चार मौजा के सिवान पर स्थित हरसु ब्रह्म बाबा स्थान पर जाने वाला रास्ता तत्काल में बना रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के द्वारा अवरुद्ध कर दिए जाने से बाबा के मंदिर पर जाने आने वाले भक्तों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे भक्तों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम पंचायत दया छपरा के मनोज कुशवाहा, दिनेश वर्मा, दलपतपुर के विजय कुमार तिवारी ,चकिया के विजेंद्र सिंह, सुनील शरण पांडे सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी बैरिया से लगायत जिलाधिकारी बलिया को लिखित प्रतिवेदन देकर हरशु ब्रह्मा बाबा स्थान पर आने जाने वालों के लिए अंडरपास रास्ता बनवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने अपने लिखित प्रतिवेदन में बताया कि हरशु ब्रह्म बाबा का स्थान चार मौजा की सीवान पर स्थित है। बाबा की ख्याती उत्तर प्रदेश सहित बिहार के कई जनपदों में फैली हुई है। जहां दूर-दूर से बाबा के भक्त जन दर्शन, पूजन, अर्चन, के लिए आते हैं। अब तक दया छपरा मधुबनी मार्ग से बाबा के स्थान पर जाने के लिए खड़ंजा चक रोड का ग्राम पंचायत के द्वारा निर्माण कराया गया था, जिसे तत्काल में बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के द्वारा बीच से अवरुद्ध कर दिए जाने से बाबा के स्थान पर जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं बचा। ग्रामीणों ने भक्तों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में अंडरपास रास्ता बाबा के स्थान पर जाने के लिए बनाने की मांग की है। बाबा के स्थान बट वृक्ष के नीचे बाबा का मंदिर बना हुआ है। साथ ही तत्कालीन सांसद भारत सिंह के द्वारा दो रैन बसेरे का भी निर्माण कराया गया है। बाबा की ख्याती इसी से प्रसिद्ध होती है कि वट वृक्ष कि डाली तो हर जगह कहीं भी लग जाती है पर पीपल वृक्ष कहीं नहीं लगता जबकि बाबा के स्थान का चाहरदीवारी का काम पीपल की डलिया करती है। जहां विज्ञान भी फेल है। पीपल की टूटी हुई डाली फिर से हरा भरा होकर बाबा के स्थान की घेराबंदी की हुई है, जिसे देखने के लिए कितने पर्यावरण प्रेमी भी आते जाते रहते हैं।
हरेराम यादव