Ballia : मानवता शर्मशार : भतीजे के साथ चाची हुई फरार, सास ने दर्ज करायी प्राथमिकी



बैरिया (बलिया)। मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना प्रकाश मे आई है। जिसे सुनकर लोग हैरान है। भतीजे के साथ चाची हुई फरार हो गयी है। सास ने बैरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां के 24 वर्षीय विवाहिता अपने जेठ के बेटे के इश्क में पड़ कर गांव से गुरुवार को दिन दहाड़े फरार हो गई।
काफी खोजबीन करने के बाद जब विवाहिता के सास को पता चला कि उसकी बहू अपने जेठ के बेटे के साथ कहीं भाग गई है तो सास ने थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उक्त विवाहिता एक बच्चे की मां है, और बच्चे को भी विवाहिता अपने साथ लेती गई है। सास ने बताया कि मेरा बेटा दिल्ली में नौकरी करता है। मेरी बहू मेरे साथ गांव पर रहती थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।