Ballia : बलिया बलिदान दिवस: 2022 में सीएम, 23 में डिप्टी सीएम एवं 24 में कौन
रोशन जायसवाल,
एक साथ तीन त्योहार होने से सुरक्षा व्यवस्था की समस्या
बलिया। बलिया बलिदान दिवस की तैयारी चल रही है। इसको लेकर जिला कारागार परिसर एवं पुलिस लाइन परेड ग्राउंड की साफ-सफाई हो रही है। 19 अगस्त, बलिया बलिदान दिवस के दिन तीन अन्य त्योहार पड़ रहे है। सावन की अंतिम सोमवारी, रक्षाबंधन एवं महावीरी झंडा जुलूस को लेकर पुलिस फोर्स जगह-जगह लगायी जायेगी। बड़े नेताओं के कार्यक्रम को लेकर समस्या यह आ रही है कि पुलिस फोर्स अन्य तीन कार्यक्रमों में ड्यूटीरत रहेगी।
यदि बलिया बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री अथवा उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होता है तो पुलिस फोर्स ड्यूटी में काफी दिक्कतें आयेगी। शायद यही वजह हो सकती है कि बलिया बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री अथवा किसी बड़े नेता का कार्यक्रम न लगा हो। इस सिलसिले में बलिया नगर के विधायक एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि पुरानी परंपरा के तहत कुछ न कुछ कार्यक्रम कराया जायेगा।
उस दिन एक साथ कई त्योहार होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समस्या है। बताते चले कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से 2022 में 19 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया आये थे और जिला कारागार से लेकर कार्यक्रम स्थल पर सेनानियों एवं क्रांतिकारियों के परिजनों को सम्मानित किया था। इसके बाद 19 अगस्त, 2023 को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बलिया आये थे। 2024 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बलिया आने की चर्चा हो रही थी, लेकिन बलिया बलिदान दिवस के दिन महावीरी झंडा जुलूस होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नहीं आयेंगे। वैसे, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बलिया बलिदान दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए है।