Ballia : बलिया बलिदान दिवस: खुला जेल का फाटक, गूंजा वंदे मातरम्, देखें लाइव तस्वीरें…
बलिया। 19 अगस्त बलिया बलिदान दिवस के मौके पर जिला जेल का फाटक खुला और सेनानी पंडित राम विचार पाण्डेय के नेतृत्व में सेनानियों का जत्था प्रतीकात्मक रूप से जेल से बाहर निकला।
इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री दानिश आजाद अंसारी, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार सहित अन्य
समाजसेवी आदि मौजूद रहे। जेल से निकलने के बाद जत्था विभिन्न महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए रामलीला
मैदान पहुंचा। इस दौरान पूरा जेल परिसर भारत माता की जै तथा वन्देमातरम तथा जेल का फाटक टूटेगा, चित्तू पाण्डेय छूटेगा के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि 1942 में बलिया अपने आप को आजाद करा दिया था। बलिया की परम्परा है कि जेल का फाटक खुलता है और हमारे बलिया के क्रांतिकारी चित्तू पाण्डेय के नेतृत्व में जेल से बाहर निकलते हैं और बलिया की जनता उनका स्वागत और अभिनन्दन करती है। उसी परम्परा के अनुरूप ये कार्यक्रम आज आयोजित किया गया।